schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

Loading

  • बोरीवली में मरीजों की संख्या हुई 11000 
  • राज्य में 21,656 और मुंबई में 2283 नये केस

मुंबई. मुंबई में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को दिन भर में राज्य में 21,656 और मुंबई में 2283 कोरोना के नये मरीज मिले. मुंबई में 24 घंटे में  373 इमारतों को सील किया गया है. आर मध्य वॉर्ड में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यहां मरीजों की संख्या 11,000 पार कर गई है. 

बुधवार तक मुंबई में सील की गई इमारतों की संख्या 8,992 थी, लेकिन गुरुवार को यह संख्या बढ़ कर 9,365 हो गई. मुंबई में रोजाना 200 से अधिक इमारतें सील की जा रही हैं. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बीएमसी ने बुधवार को इमारतों को सील किए जाने वाली गाइड लाइन में बदलाव किया था. 

बीएमसी घर- घर जाकर लोगों की कर रही जांच

‘मेरा परिवार, मेरा अभिमान’ के तहत बीएमसी घर- घर जाकर लोगों की जांच कर रही है. इतने बड़े पैमाने पर जांच अभियान चलाने से मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इससे पता चलता है कि बड़ी संख्या में मुंबईकर कोरोना से संक्रमित हुए हैं, लेकिन लक्षण नहीं दिखाई देने के कारण वे जांच नहीं करा रहे थे.

एक्टिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा

मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख 80 हजार 668 हो गई है. शुक्रवार को 52 मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 8,375 हो गई है. 1 लाख 37 हजार 664  मरीज ठीक हुए हैं. मुंबई में एक्टिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. एक्टिव मरीजों की संख्या 34,259 पर पहुंच गई है. महाराष्ट्र में भी शुक्रवार को कोरोना से 405 मरीजों की मृत्यु हो गई. कुल मरीजों की संख्या 11 लाख 67 हजार 496 हो गई है जिसमें से 8 लाख 34 हजार 432 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में 31,791 मरीजों की मौत हो चुकी है. एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 3 लाख 887 हो गई है.