corona

Loading

  • शनिवार को मिले 25 मरीज

मुंबई. एशिया के सबसे बड़ी स्लम बस्ती धारावी में कोरोना मरीजों की संख्या फिर बढ़ने लगी है. पिछले 10 दिनों में लगातार यहां 15 से 25 कोरोना के मरीज रोज मिल रहे हैं. अगस्त महीने में यहां मरीजों संख्या एक अंक में आ गई थी, लेकिन सितंबर में मरीजों की संख्या फिर से दो अंकों में पहुंच गई है. शनिवार को कोरोना के 25 मरीज मिले. इस तरह यहां कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 9,788 हो गई. यहां अब तक 2585 मरीज ठीक हो चुके हैं. धारावी में एक्टिव मरीजों की संंख्या 160 हैं. 

पिछले 10 दिनों में तेजी से बढ़े कोरोना के केस

पिछले 10 दिनों में तेजी से कोरोना के केस बढ़े हैं. पिछले 10 दिनों में धारावी में 179 कोरोना के केस मिले हैं. वॉर्ड अधिकारी किरण दिघावकर ने कहा कि फेस्टिवल व अनलॉक के बाद कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.   राज्य भर में शनिवार को कोरोना संक्रमित 425 मरीजों की मौत हो गई. 21,907 नये मरीज मिले जबकि 23,501 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. कुल मरीजों की संख्या 11 लाख 88 हजार 15 हो गई है. अब तक 8 लाख 57 हजार 933 मरीज ठीक हो चुके हैं. मृतकों की संख्या 32,216 पर पहुंच गई है. 

मुंबई में मिले 2211 नए मरीज

मुंबई में भी 24 घंटे के दौरान 2211 नये मरीज मिले हैं. मरीजों की संख्या 1 लाख 82 हजार 203 हो गई है. आज 50 मरीजों की मौत के साथ आंकड़ा 8425 हो गया है. अब तक 1 लाख 42 हजार 769 मरीज ठीक हुए हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 30,639 है.