उद्धव सरकार के एक और मंत्री को कोरोना

Loading

  • कम नहीं हो रहा कोरोना का खतरा

मुंबई. सरकार ने अनलॉक-4 की प्रक्रिया शुरु की है, लेकिन मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में कोरोना का खतरा कम नहीं हो रहा है. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास आघाड़ी सरकार के एक और मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिससे कोरोना प्रभावित मंत्रियों की संख्या बढ़ 15 हो गई है. हालांकि कई मंत्री ठीक होकर अपना काम संभाल लिए हैं. राज्य के मुख्य सचिव संजय कुमार की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

उदय सामंत ने ट्वीट कर बताया

  उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने ट्वीट कर बताया है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वैसे मैं पिछले 10 दिनों से किसी के संपर्क में नहीं हूं, इसके पहले जो लोग हमारे संपर्क में आए हैं वे अपनी कोरोना जांच करवा लें. सामंत ने कहा है कि वह खुद को पिछले 10दिनों से क्वारंटाइन किया है. कोविड टेस्ट करवाया था, रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. पिछले दिनों शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्री जितेंद्र आव्हाड, धनंजय मुंडे, हसन मुश्रीफ, अशोक चव्हाण, नितीन राउत सहित अन्य मंत्रियों को कोरोना का संक्रमण हुआ था. अब सभी ठीक हैं.