schools, parks, etc. closed in Thailand after Bangkok sees rise in corona cases again

Loading

मुंबई. राज्य में कोरोना वायरस अब अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच गया है. जून के बाद सबसे कम मरीज मिले हैं. सोमवार को सिर्फ 3645 नये कोरोना मरीज मिले, साथ ही पिछले 6 महीने में एक दिन में होने वाली सबसे कम मृत्यु दर्ज की गई. 24 घंटे के मात्र 84 मरीजों की मौत हुई है.सोमवार तक 86 लाख 45 हजार 195 लोगों की जांच हुई है. 

राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट भी बढ़ कर 89.02 पर पहुंच गया है .दिन भर में 9905 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. कुल मरीजों की संख्या 16 लाख 48 हजार 665 है. 14 लाख 70 हजार 660 मरीज ठीक हो चुके हैं. 43,348 मरीजों की मृत्यु हुई है. एक्टिव मरीजों की संख्या में भी तेजी से गिरावट आई है. 1 लाख 34 हजार 137 एक्टिव मरीज रह गए हैं. 

  मुंबई में भी नए मरीजों की संख्या 804 रही और दिन भर में केवल  37 मरीजों की मौत हुई. मुंबई में रोज 45-50 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो रही थी. जिसमें कमी आने लगी है. कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 52 हजार 085 है. लंबे समय के बाद मुंबई में सबसे कम रही. अब 17,860 एक्टिव मरीज रह गए हैं. 2 लाख 23 हजार 586 मरीज ठीक हुए हैं. 10,142  लोगों की जान जा चुकी है. मुंबई में डबलिंग रेट भी बढ़कर 132 दिन पर पहुंच गया है.