In Andhra Pradesh, the number of infections decreases if the number of investigations decreases

Loading

मुंबई: कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित मुंबई ने संक्रमितों के मामले में चीन को पछाड़ दिया है. मंगलवार को मायानगरी में कोरोना की संख्या 85,724 हो गई है. वही चीन में अभी 83,565 मामले है. इसी के साथ क्रमश: 4,938 और 4,634 मौते हुई है.

कोरोना वायरस के जन्मदाता चीन ने इस महामारी पर पूरी तरह काबू पा लिया है. पिछले 24 घंटे में वह सिर्फ 8 मामले सामने आए है. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 83,565 हो गई है. जिसमे 75,528 लोग ठीक होचुके है. वहीँ 4,634 लोगों की जान गई. 

शहर में 23,684 एक्टिव मामले
मायानगरी में संक्रमितों की संख्या लगातार बढती जा रही है. इस महामारी से अभी तक 57,152 लोग ठीक हो कर अपने घर वापिस जा चुके है, जिसके बाद 23,684 एक्टिव मामले है. वहीं 4,938 लोगों की मौत हुई है. 

मुख्यमंत्री ठाकरे ने किया 3,520 बिस्तरों वाले अस्पताल का उद्घाटन 
मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई के 3520 बिस्तरों वाले कोरोना वायरस उपचार सुविधाओं केंद्र का उदघाटन किया. यह अस्पताल मुलुंड, दहिसर, महालक्ष्मी रेस कोर्स और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में बने है.