दूसरी मेरिट लिस्ट में 90% से ऊपर कट ऑफ

Loading

  •  MU ग्रेजुएशन, विभिन्न कालेज, प्रथम वर्ष

मुंबई. मुंबई विश्वविद्यालय के अंतर्गत ग्रेजुएशन के प्रथम वर्ष (2020-21) के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट मंगलवार देर रात जारी हुई. ज्यादातर कॉलेजों ने 90% से ऊपर के कट ऑफ जारी किए हैं. किशनचंद चेलाराम कॉलेज ने बीएमएस (कॉमर्स) के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट में सामान्य वर्ग के लिए 94% कट ऑफ रखा है. सिंधी समाज के लिए 88.31% का कट ऑफ है. इसी तरह बैचलर आफ अकाउंटिंग एंड फाइनेंस में सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ 92.77% है. सिंधी समाज के लिए यह कट ऑफ 85.08% है. बीकॉम (अनएडेड) सामान्य वर्ग के लिए 91.5% तथा सिंधी वर्ग के लिए 85.20% का कट ऑफ रखा गया है.

एचआर कॉलेज का सबसे ज्यादा कट ऑफ

एचआर कॉलेज में बीएमएस (कॉमर्स) के लिए सबसे अधिक कट ऑफ 95.8% रखा गया है. बीकॉम के लिए 94.4% का कट ऑफ है. जबकि बैचलर ऑफ एकाउंटिंग एंड फाइनेंस के लिए 94.6% का कट ऑफ रखा गया है. पोदार कॉलेज में बीएमएस के लिए सबसे अधिक 93.6% का कटऑफ है. बीकॉम के लिए 92.50% कट ऑफ रखा गया है. राम नारायण रुइया (ऑटोनॉमस) कॉलेज के लिए बीए (इंग्लिश) में सबसे अधिक 94.5% का कट ऑफ है.

सेंट जेवियर्स कॉलेज (ऑटोनॉमस) में बीएमएस, सामान्य वर्ग (अदर बोर्ड) के लिए सबसे अधिक 92.44% का कट ऑफ रखा गया है. जबकि महाराष्ट्र बोर्ड के लिए सामान्य वर्ग में 84.91% कटऑफ है. क्रिश्चियन वर्ग के लिए (महाराष्ट्र बोर्ड ) कट ऑफ 74.69% रखा गया है. जबकि क्रिश्चियन वर्ग (अदर बोर्ड) के लिए 76.32% का कटऑफ रखा गया है. स्पेशियल कैटेगरी में कट ऑफ 88.80% है तथा दिव्यांगों के लिए 77.69% रखा गया है. इसी तरह बीएससी के लिए सामान्य वर्ग में 92% का कट ऑफ है. क्रिश्चियन वर्ग के लिए यह कट ऑफ 64% है.