पेट्रोल, डीजल के दामों में वृद्धि के खिलाफ सायकिल रैली

Loading

केंद्र सरकार पर सपा का हमला

मुंबई. पेट्रोल एवं डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर समाजवादी पार्टी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया है.पार्टी की तरफ से केंद्र सरकार को फेल बताते हुए कहा गया कि पूरी दुनियां में तेल की कीमत घट रही है, लेकिन हमारे देश में बढ़ रही है ,यह पहला मौका है जब डीजल का दाम पेट्रोल से अधिक हो गया है.

राज्यपाल कोश्यारी को ज्ञापन सौंपा 

प्रदेश सपा अध्यक्ष एवं विधायक अबू आसिम आजमी के नेतृत्व में गुरुवार को तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ राजभवन तक सायकिल रैली निकाली गई एवं राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी को ज्ञापन सौंपा गया. आजमी ने कहा कि बीजेपी सरकार के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था ध्वस्त हो रही है.एक तरफ कोरोना की वजह से उद्योग व्यवसाय बंद है दूसरी तरफ हर रोज डीजल पेट्रोल का दाम बढ़ रहा है. देश का गरीब आदमी भुखमरी का शिकार हो रहा है.  राज्यपाल को ज्ञापन देने वाले शिष्टमंडल में आजमी के साथ पार्टी के विधायक रईस शेख, नगरसेविका रुक्साना नाजिम सिद्दीकी, महासचिव अब्दुल कादिर चौधरी,  कुबेर मौर्या, जुल्फेकार आजमी, अबरार अहमद सिद्दीकी, सलीम मिर्जा, आशीष ठाकुर मौजूद थे.