Vaccination
File Photo

    Loading

    मुंबई. बीएमसी प्रशासन (BMC Administration) ने मुंबई (Mumbai) में रोजाना एक लाख लोगों को वैक्सीन (Vaccine) देने का निर्णय लिया है। मनपा कमिश्नर इकबाल सिंह चहल (Iqbal Singh Chahal) ने कहा कि मुंबई में टिकाकरण तेजी से किया जा रहा है, लेकिन इसमें और तेजी लाने की जरुरत है। इसके लिए निजी अस्पतालों (Private Hospitals) को टीकाकरण के लिए जोड़ा जा रहा है।

    चहल ने कहा कि अभी मुंबई के 59 अस्पताल में टिकाकरण किया जा रहा है। जिसकी संख्या बढ़ाकर 80 की जा रही है। प्रत्येक अस्पताल को रोजाना कम से  कम एक हजार लोगों को  टीका लगाना अनिवार्य किया जा रहा है। अगले 45 दिन में 45 लाख लोगों का टिकाकरण हो सकेगा।  कमिश्नर ने टिकाकरण में तेजी लाने के लिए नगरसेवकों और स्वयंसेवी संस्थाओ को भी जोड़ने का आह्वान किया है। जिससे कोरोना महामारी पर अंकुश लगाई जा सके।

    मृत्यु दर कम करने के लिए बीएमसी कठोर कदम उठा रही

    चहल ने कहा कि महामारी पर अंकुश लगाने में कामयाबी हाथ लगने के साथ साथ मृत्यु दर कम करने के लिए बीएमसी कठोर कदम उठा रही है इसके लिए टीकाकरण सबसे जरूरी है। अभी रोजाना 35  हजार लोगों  को टीका लगाया जा रहा है।