जरूरतमंदों की मदद में आगे आया दरगाह

Loading

मुंबई. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सरकार द्वारा लागू किए लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों की मदद में दरगाह ने भी शिरकत की है. दरगाह खुतबुल औलिया भांडुप, ख्वाजा सूफी सैय्यद मन्सुरूरुल हसन शाह, खुतबुल औलिया क़ादरी चिश्ती, भांडुप के खिन्डी पाड़ा स्थित दरगाह के तत्वावधान में गरीबों को अन्नदान किया गया.

साहबे सज्ज़दा, ख्वाजा सूफी सैय्यद वसीमुर्रहमान शाह, क़ादरी चिश्ती की सरपरस्ती में अनुयायियों ने लाॅकडाउन के चलते घरों में बंद जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया.

5000 लोगों को राशन दिया गया

इसमें लगभग 5000 लोगों को राशन दिया गया. इसके अंतर्गत भांडुप पश्चिम के तुलसेत पाड़ा, फलस पाड़ा, तीन दरगाह, अमरनगर, दगलाइन, सोनापुर, मंगतराम पेट्रोल पंप, पठान कॉलोनी, खिंडी पाडा खदान आदि इलाकों में रहने वालों की मदद की गई. इस अवसर पर सूफी हाजी मुनाफ इद्रीस, सूफी शमशेर अकबर खान, सूफी जुबेर अली सिद्दिकी, सूफी अश्फाक अली (सोनू), सूफी मोहम्मद लतीफ आदि लोग शामिल थे.