कोरोना को हराओ, घर बैठे मास्क बनाओ

Loading

– जेमिनी सिखाएगी, सेवा का मौका दिलाएगी

मुंबई. वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जारी जंग के तहत मॉस्क बनाओ अभियान की शुरूआत की जा रही है. जेमिनी आयल उपभोक्‍ताओं को गरीबों के लिये घर पर बने मास्क दान करने के लिए प्रोत्‍साहित कर रहा है. कोरोना को हराओ, घर बैठे मॉस्क बनाओ योजना के तहत महिलाओं को गरीबों के लिए मॉस्क बनाने की प्रेरणा देगी.

कोरोना के बीच नागरिकों का मास्क पहनना उनके दैनिक जीवन का अनिवार्य हिस्सा बन गया है. इस में समाज के उन लोगों को मास्‍क देने की अपील की गई है, जिनके पास मॉस्क उपलब्‍ध नहीं हैं. यह अभियान गृहिणियों को अपने सपने पूरे करने और खुद से कुछ बनाने के लिये प्रोत्साहित करता है. उन्हें घर पर बने मास्क द्वारा दूसरों की मदद करने के लिये प्रोत्साहित कर रहे हैं. यह मूवमेंट 12 जून से 3 जुलाई तक चलेगा.

कंसर्न इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से मुंबई तथा पुणे में तैयार मास्क एकत्र किया जा रहा है. पीयूष पटनायक ने बताया कि कंसर्न इंडिया फाउंडेशन इनका सैनिटाइजेशन कर समाज के जरूरतमंद लोगों को बांटेगा. फाउंडेशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कविता शाह ने कहा कि इस मूवमेंट से हम समुदाय के लिए अपनी भूमिका निभाएं.