Balasaheb Thorat

Loading

  • किसान बिल से बेड़ा होगा गर्क

मुंबई. राज्यसभा में मोदी सरकार ने जिस तरह से कृषि विधेयक को पारित करवाया  है, यह लोकतंत्र की हत्या है.यह जोरदार हमला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोरात ने बोला है.उन्होंने कहा किसी भी विधयेक पर मत विभाजन की मांग करना विपक्ष का अधिकार है, लेकिन इन सारे नियमों को ताक पर रख कर कृषि विधयेक को पारित किया गया है. थोरात ने कहा कि राज्यसभा में एनडीए को बहुमत नहीं है. ऐसे में आनन-फानन में जोर-जबरदस्ती से इस बिल को पास किया गया है.

उन्होंने इस मामले में कांग्रेस समेत अन्य दलों के 8 राज्यसभा सांसद को निलंबित किए जाने का भी कड़ा विरोध किया है.उन्होंने कहा कि किसान बिल किसी भी तरह से किसानों के हित में नहीं है.इस बिल में  किसानों को मिलने वाले न्यूनतम समर्थन मूल्य का कोई जिक्र नहीं है. थोरात ने कहा किसान बिल के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन जारी रहेगा.