मुंबई से  लखनऊ,गोरखपुर,हावड़ा के बीच ट्रेनों  का विस्तार

    Loading

    मुंबई. मध्य रेल ने मुंबई (Mumbai) से लखनऊ (Lucknow), गोरखपुर (Gorakhpur) और हावड़ा (Howrah) के बीच स्पेशल ट्रेन (Special Train) के  विस्तार का निर्णय लिया है। 02107 एलटीटी -लखनऊ स्पेशल 3 जुलाई से 30 अक्टूबर तक विस्तारित किया गया है। 02108 लखनऊ जंक्शन-एलटीटी  स्पेशल 4 जुलाई से 31 अक्टूबर  तक विस्तारित किया गया है । 02165 एलटीटी -गोरखपुर स्पेशल 1 जुलाई से 28 अक्टूबर तक विस्तारित किया गया है। 02166 गोरखपुर-एलटीटी  स्पेशल 2 जुलाई  से 29 अक्टूबर तक विस्तारित किया गया है । 01079 एलटीटी -गोरखपुर स्पेशल 8 जुलाई   से 28 अक्टूबर तक विस्तारित किया गया है। 01080 गोरखपुर-एलटीटी स्पेशल  10 जुलाई  से 30 अक्टूबर  तक विस्तारित किया गया है। 02101 एलटीटी -हावड़ा 2 जुलाई  से 30 अक्टूबर तक विस्तारित किया गया है। 02102 हावड़ा-एलटीटी  स्पेशल 4 जुलाई  से 1 नवंबर  तक विस्तारित किया गया है। 

    पुणे से  दरभंगा, लखनऊ, गोरखपुर, मंडुवाडीह के बीच स्पेशल ट्रेन का विस्तार किया गया है। 01033 पुणे-दरभंगा  7 जुलाई  से 27 अक्टूबर तक विस्तारित किया गया है । 01034 दरभंगा-पुणे स्पेशल 9 जुलाई से 29 अक्टूबर तक विस्तारित किया गया है। 01407 पुणे-लखनऊ जंक्शन 6 जुलाई से 26 अक्टूबर तक विस्तारित किया गया है। 01408 लखनऊ जंक्शन-पुणे 8 जुलाई  से 28 अक्टूबर तक विस्तारित किया गया है। 01115 पुणे-गोरखपुर 8 जुलाई  से 28 अक्टूबर  तक विस्तारित किया गया है। 0 1116 गोरखपुर-पुणे स्पेशल 10 जुलाई  से 30 अक्टूबर तक विस्तारित किया गया है। 02135 पुणे-मंडुवाडीह 5 जुलाई से 25 अक्टूबर तक विस्तारित किया गया है। 02136 मंडुवाडीह-पुणे स्पेशल  7 जुलाई  से 27 अक्टूबर  तक विस्तारित किया गया है ।

    आज से शुरु होगी बुकिंग

    02099 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल पुणे से 6 जुलाई  से 26 अक्टूबर  तक प्रत्येक मंगलवार को 11.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 1.15 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी। 02100 साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल लखनऊ जंक्शन से 7 जुलाई  से 27 अक्टूबर तक प्रत्येक बुधवार को 4 .20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 6 .45 बजे पुणे पहुंचेगी । स्पेशल ट्रेन 02099, 02107, 02165, 01079, 02101, 01033, 01407, 01115 और 02135 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर 26 जून  से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर प्रारम्भ होगी ।