File Photo
File Photo

Loading

मुंबई. चारकोप विधानसभा के अंतर्गत भूमिपार्क के पीछे बस रही नई बस्ती की सड़क इतनी पुरानी हो गई है कि उस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. जनकल्याण नगर से भाब्रेकर नगर होते हुए बिल्लाबोंग इंटरनेशनल स्कूल के पीछे बदहाल सड़क पर वाहन भी हिचकोले खाते हुए कभी दाएं तो कभी बाएं चलते हैं.

स्थानीय लोगों को हो रही दिक्कत पर स्थानीय शिवसेना नगरसेविका शुभदा गुडेकर ने कहा कि जल्द ही इस सिलसिले में मनपा अधिकारियों से बात करती हूं. लोगों का कहना है कि जब यहां नई बस्ती बन रही थी तो स्थानीय विधायक योगेश सागर के निधि से बढ़िया सड़क बनाई गई थी. जैसे ही लोगों ने यहां घर लिया, आवागमन बढ़ा सड़क खस्ताहाल हो गयी है. चारकोप जाने वाले रोड की हालत पर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. लोगों का आरोप है कि बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए आनन-फानन में वह रोड बनाया गया था, लेकिन आज उस रोड की सुध कोई नहीं ले रहा है.