CM Uddhav Thackeray should give someone the rights to attend meetings if he cant attend: Maharashtra BJP
File Photo

  • बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने की मांग

Loading

मुंबई. अपनी ड्यूटी निभा रहे पुलिस हवलदार की पिटाई के मामले में 3 माह की सजा पाने वाली महिला और बालकल्याण मंत्री यशोमति ठाकुर को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की है.

बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि अमरावती न्यायालय से जेल की सजा होने के बाद यशोमति ठाकुर को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए था, लेकिन अभी तक वे मंत्री पद पर बनी हुईं हैं. उनके इस्तीफे की मांग पर बीजेपी कायम है. यदि ठाकुर इस्तीफा नहीं देती हैं तो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चाहिए कि वे उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें. पाटिल ने कहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपना पद बचाए रखने के लिए कांग्रेस के सामने लाचार हैं. यशोमति ठाकुर ने कहा है कि उन्हें ऊपरी अदालत से न्याय मिलेगा, लेकिन जब तक उन्हें निर्दोष साबित नहीं किया जाता है तब तक उन्हें मंत्रिमंडल से दूर रखा जाना चाहिए.