गरीबों को जरूरत का सामान वितरित

Loading

  • युथ फोरम की सामाजिक पहल

भायंदर. वर्ष 1990 से महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों में आदिवासी,अनाथ,गरीब और सेक्स वर्करों के बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था ‘संपर्क’ के साथ मिलकर उनके विकास और स्वावलंबी बनाने के लिए युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) काम करेगी.

फोरम की ओर से लोनावला स्थित सेंटर पर शकुंतला बंबोरी की स्मृति में आदिवासी, अनाथ और गरीब लोगों को जरूरत का सामान दिया. संस्था की और से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए काम करने वाली संपर्क संस्था के संस्थापक सचिव अमित कुमार बनर्जी को सम्मानित किया गया.  उन्होंंने बताया कि संस्था के जरिए हजारों की संख्या में बच्चों को स्वावलंबी बनाया है और आगे भी यह काम जारी रहेगा.उन्होंने संस्था के बारे में विस्तार से बताया.फोरम ने विद्यार्थियों के साथ चर्चा भी की.फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन व सलाहकार प्रमोद तिवारी ने कहा कि संस्था के साथ जुड़ना व मिलकर काम करना गर्व की बात होगी. इस अवसर पर सुंदर कोनार ,राहुल यादव आदि उपस्थित थे.