उत्तर मुंबई में लोगों को अनाज व मास्क का वितरण

Loading

– नवचैतन्य प्रतिष्ठान  की पहल

मुंबई. उत्तर मुंबई क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान गरीब, मजदूर और जरूरतमंद लोगों के लिए नवचैतन्य प्रतिष्ठान लगातर पहल कर रहा है. यह संस्था पिछले 15 मार्च से लोगों को मास्क, राशन किट, पीपीई किट और सेनिटाइजर के अलावा राशन किट  का वितरण कर रहा है. 

 65 दिनों में 13 हजार  राशन किट का वितरण

संस्था के अध्यक्ष भूषण पाटील ने कहा कि अभी तक बोरीवली में 15  हजार मास्क का वितरण किया गया है. इसके अलावा कांदीवली और बोरीवली के  विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 10 हजार मास्क का वितरण किया गया है. गोराई  पोइसर के बेस्ट हवाई अड्डे में ड्राईवर,  कंडक्टर्स और इंजीनयरिंग विभाग से जुड़े कर्मचारियों को 5 हजार मास्क बांटे गए हैं. इसके अलावा जरूरतमंद परिवारों को पिछले 65 दिनों में 13 हजार  राशन किट का वितरण किया गया है .