राशन किट व अन्य सामग्री का वितरण

Loading

मुंबई. भाजपा महिला मोर्चा वर्सोवा विधानसभा सभा क्षेत्र उपाध्यक्ष उर्मिला गुप्ता ने जोगेश्वरी ( प.) स्थित बेहरबाग में जरूरतमंदों को राशन किट वितरित कर उनकी मदद की. स्थानीय विधायक डॉ.भारती लवेकर के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम के बाबत उर्मिला गुप्ता ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन से वर्सोवा विधानसभा सभा क्षेत्र स्थित बेहरामबाग, यादव नगर, विकास नगर, शक्तिनगर, कदम नगर, गणेश नगर, आनंद नगर, बीएएमसी कालोनी, फकीरवाड़ी आदि स्लम एरिया में लोगों की बड़ी दयनीय दशा है.खासकर महिलाओं के समक्ष तो गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है, ऐसी दशा में हम जरूरतमंदों को राशन किट व अन्य जीवनपयोगी सामान वितरित कर उनकी मदद कर रहे हूं.

लॉकडाउन से ही जारी है जनसेवा

उर्मिला गुप्ता ने बताया कि हमारी यह जनसेवा जब से लॉकडाउन हुआ है यानि 25 मार्च से जारी है.अब तक हमारी ओर से लगभग 4200 परिवारों को राशन किट, लगभग 15,000 मास्क, शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा आर्गेनिक अल्बम-30 लगभग 20,000, आयुष काढ़ा लगभग 2000 तथा बड़े पैमाने पर सेनिटाइजर भी वितरित किया जा चुका है. कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया जाता है.

इन लोगों ने दिया योगदान

इस नेक कार्य में रवि गुप्ता, संतोष यादव, अंकुश यादव, वेद प्रकाश गुप्ता, विनोद गुप्ता, प्रेम प्रकाश गुप्ता, नितेश यादव, सुशील दुबे, राजकुमार मिश्रा, अजय मिश्रा, मिथिलेश विश्वकर्मा, दिनेश यादव, संदीप राजभर, विनय डुलगूच, मंतोष गोस्वामी, वीरेंद्र गुप्ता, राजेन्द्र यादव, अंबिकेश यादव, रवि उपार, अंबुज दुबे, अंकुर गुप्ता, शिवपूजन माली, मंजू मोता, सादिक शेख, विक्की बेनबंसी, शिवपूजन माली, अनिता निषाद का सराहनीय योगदान है.