जिला परिषद स्कूल में शिक्षण सामग्री का वितरण

Loading

– युथ फोरम का कार्यक्रम 

विरार. लॉकडाउन के चलते कई परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर हुई हैं. ऐसे में बच्चे स्कूल सामग्री अथवा फीस के चलते शिक्षा से वंचित ना होंं इस पर ध्यान दें, दानदाता ग्रामीण के अलावा अन्य स्कूलों में जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए आगे आएं. उपरोक्त विचार शिक्षिका गीता तिवारी ने व्यक्त किये. 

वे सामाजिक- सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा विरार के पास स्थित शिवणशाही गांव में  जिला परिषद संचालित स्कूल में जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरण कार्यक्रम में बोल रही थींं. इस अवसर पर सरपंच अरुण पाटिल,ग्राम सेविका स्वाति घरत,शुभांगी मोकासी उपस्थित थींं. स्कूल की प्रधान अध्यापिका मनीषा पाटिल ने बच्चों को सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया.कार्यक्रम के संयोजक प्रमोद तिवारी थे. फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन ने आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया.