covid-19: Indore: Number of people in marriage-funeral process limited due to increase in number of infected

Loading

– मरीज वृद्धि दर भी 2.43 फीसदी

मुंबई. मुंबई में कोरोना मरीजों का डबलिंग रेट अब बढ़ कर 29 दिन पर पहुंच गया है. मरीज वृद्धि दर में भी गिरावट आई है. पहले की अपेक्षा मरीज घट कर 2.43% पर आ गया है. मुंबई के एफ उत्तर विभाग  में मरीज दोगुना होने की दर 60 दिन पर पहुंच गई है जो पूरे मुंबई में सबसे अधिक है. यहां मरीज वृद्धि दर भी घट कर 2.2 % रह गई है.

मुंबई में मरीजों की वृद्धि दर लगातार घटती जा रही है. एच पूर्व में  मरीज डबल होने की दर  57 दिन और वृद्धि दर एफ उत्तर विभाग की तरह 1.2 % पर आ गई है.  अन्य वार्डों में मरीज डबल होने और वृद्धि दर इस प्रकार है. एम पूर्व 53 ( 1.3%),  एल वार्ड 51 ( 1.4%)  ई वार्ड 50 ( 1.4%) जी उत्तर 46 (1.5) बी वार्ड 40 (1.7) मुंबई के तीन वार्ड आर मध्य 4.6, आर उत्तर 5.5, आर दक्षिण 4.0 प्रतिशत वृद्धि दर है सभी वार्डों से अधिक है. 

मुंबई में 1359 नये मरीज, 77 की मौत 

मुंबई में बुधवार को  कोरोना के 1359 नये मरीज मिले जबकि 77 मरीजों की मौत हो गई. मुंबई में कुल मरीजों की संख्या 61,587 हो गई है. अब तक 31, 338 मरीज स्वस्थ हुए हैं.