कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ. संजय ओक अस्पताल में भर्ती, कोरोना से हुए संक्रमित

Loading

मुंबई. राज्य में कोरोना की रोकथाम व इलाज के लिए गठित डॉक्टरों के टास्क फ़ोर्स के प्रमुख डॉ. संजय ओक खुद कोरोना संक्रमित हो गए हैंं. उनका इलाज मुंबई के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 4 दिन पहले उन्हें सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया.डॉ. ओक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मुलुंड स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती किया गया है. वैसे अस्पताल की ओर से उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई अपडेट नहीं दी जा रही है.

बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कोरोना पर नियंत्रण के लिए डाक्टरों की एक टास्क फोर्स का गठन किया है. इस टास्क फोर्स का हेड डॉ. संजय ओक को बनाया गया है. माना जा रहा है कि अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के  दौरान वे कोरोना के शिकार हो गए. ठाकरे सरकार ने कोरोना के मुकाबले के लिए जिला स्तर पर भी डॉक्टरों के टास्क फोर्स का गठन किया है. इन सभी टीम के साथ समन्वय करने की जिम्मेदारी डॉ. ओक की है.