Ramdas Athawale
File Photo

Loading

  • आठवले ने दी चेतावनी

मुंबई. आरपीआई नेता और केंद्रीय समाज कल्याण राज्यमंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि हिंदी सिनेमा में काम करने वाले कलाकारों को सिने प्रेमी आदर्श मानते हैं.जिसकी वजह से जो अभिनेता ड्रग्ज और दूसरे नशीले पदार्थ का सेवन करते हैं, ऐसे कलाकारों को सिने निर्माता काम न दें. ऐसा नहीं करने पर नशेड़ी कलाकारों को आरपीआई शूटिंग नहीं करने देगी और फिल्म का प्रदर्शन भी रोकेगी.

 आठवले ने कहा है कि नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की तरफ से अभी तक ड्रग्ज के सेवन को लेकर केवल महिला कलाकारों की जांच की जा रही है.इससे संदेश जा रहा है कि केवल महिलाओं की ही जांच हो रही है. पुरुष कलाकार का नाम सामने आता है तो उसकी भी जांच की जाय. नार्कोटिक्स विभाग को इस संदर्भ में ध्यान देने की जरुरत है. 

 केंद्रीय राज्यमंत्री आठवले ने कहा कि दिशा सालियन की संदिग्ध मौतआत्महत्या नहीं, बल्कि  हत्या है. दिशा सालियन की मौत की सीबीआई जांच होनी चाहिए. अभिनेत्री पायल घोष की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत के तहत निर्देशक अनुराग कश्यप को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए.