घाटकोपर में खुले में बिक रहे ड्रग्स, राम कदम पहुंचे पुलिस स्टेशन

Loading

मुंबई. घाटकोपर (Ghatkopar) के स्लम इलाकों में खुले आम बिक रहे ड्रग्स (Drugs) को लेकर स्थानीय विधायक राम कदम (MLA Ram Kadam) ने संज्ञान लिया है. कदम ने घाटकोपर में बढ़ते हुए क्राइम (crime) और ड्रग्स (Drugs) के मामले को लेकर रविवार को घाटकोपर पुलिस स्टेशन (Ghatkopar police station) के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर से मुलाकात कर इस पर जल्द ही कार्रवाई करने की मांग की. 

कदम ने खुद इस बात को माना है कि इस एरिया में बड़े पैमाने पर ड्रग्स बिक रहा है जिस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. कदम ने बताया कि ड्रग्स की लत से नई पीढ़ी बर्बाद हो रही हैं. पिछले कई वर्षों से यहां पर क्राइम बढ़ गया है.

पार्क साईट में भी क्राइम बढ़ रहे है 

 घाटकोपर चिराग नगर पुलिस स्टेशन के अलावा पार्क साईट में भी क्राइम बढ़ रहे है और अपराधी खुले आम घूम रहे हैं जिन पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. यही नहीं, उन्होंने घाटकोपर स्टेशन के पास रेड लाइट एरिया को बंद कर उसे स्थांतरित करने की भी मांग की है.