EPFO जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की तारीख बढ़ी

Loading

मुंबई. क्षेत्रीय कार्यालय वाशी ने एक बयान जारी कर कहा है कि ईपीएस 1995 के तहत पेंशन पाने वाले पेंशनभोगियों के संबंध में लाइफ सर्टिफ़िकेट (जीवन प्रमाण पत्र या जेपीपी) जमा करने की समय सीमा 28 फरवरी 2021 तक बढ़ा दी गई है। कोविड-19 महामारी और कोरोना वायरस से बुजुर्गों की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए यह कदम उठाया गया है।

वर्तमान में एक पेंशनभोगी वर्ष के दौरान कभी भी जेपीपी जमा कर सकता है, जो जमा करने की तारीख से एक वर्ष की अवधि के लिए वैध है। इस कदम से उन सभी पेंशनभोगियों को लाभ होगा जो कोरोनो वायरस महामारी के कारण जेपीपी की वैधता समाप्त होने से पहले जेपीपी जमा नहीं कर सकते।

जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए 3.65 लाख कॉमन सर्विस सेंटर, पेंशन संवितरण बैंकों की शाखाएं, 1.36 लाख पोस्ट ऑफिस, डाक विभाग के अंतर्गत 1.90 लाख पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवकों की सेवाएं ली जा सकती हैं।