मेट्रो-7 के पठानवाड़ी स्टेशन पर लगा एस्केलेटर

Loading

मुंबई.  मेट्रो-7 अगले वर्ष मई से चलने वाली है और इस मार्ग पर काम तेजी से चल रहा है. रविवार को पठानवाड़ी स्टेशन पर एस्केलेटर को लगाने की प्रक्रिया शुरु की गई. एमएमआरडीए ने बताया कि मेट्रो स्टेशन पर 82 एस्केलेटर लगने हैं, जिसमें से बाणडोंगरी में 5, महिंद्रा एंड महिंद्रा स्टेशन पर 4, नेशनल पार्क में 4, आरे में 2, मागाठाणे में 4 और पठानवाड़ी में 1 एस्केलेटर लगाया गया है.

20 एस्केलेटर में से 15 को पूरी तरह से लगा कर लोड टेस्टिंग भी पूरी कर ली गई है. 5 एस्केलेटर को लगाने की प्रक्रिया चल रही है. 82 एस्केलेटर में से 79 को स्टेशनों पर पहुंचा दिया गया है. 3 एस्केलेटर जल्द ही पहुंच जाएंगे. 

मेट्रो-7 के मार्ग पर 14 स्टेशन 

 मेट्रो-7 के मार्ग पर कुल 14 स्टेशन हैं. इनके नाम हैं महानंदा, जेवीएलआर जंक्शन, शंकरवाड़ी, अंधेरी पूर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बाणडोंगरी, पुष्पा पार्क, पठानवाड़ी, आरे, दहिसर पूर्व, ओवरीपाड़ा, नेशनल पार्क, देवीपाड़ा और मागाठाणे.