फडणवीस ने लिया दहिसर चेकनाका कोविड सेंटर का जायजा

Loading

मुंबई. पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस का मानना है कि कोरोना मरीजों के लिए जंबो कोविड सेंटर की बजाय  छोटे-छोटे कोविड सेंटर का निर्माण किया जाना चाहिए. जहां पर 50- 100 मरीजों के लिए बेड्स की व्यवस्था हो. इस तरह विभिन्न वार्डों के मरीजों को फायदा मिल सकता है. फडणवीस बुधवार को दहिसर चेकनाका स्थित जंबो कोविड सेंटर का जायजा लेने के बाद लोगों से बातचीत कर रहे थे. इस अवसर पर विधानपरिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर मौजूद थे.

  फडणवीस ने कहा कि छोटे कोविड सेंटर में वेंटिलेटर की व्यवस्था अच्छी तरह से हो सकती है.उन्होंने कहा कि वे इस संदर्भ में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी जंबो कोविड सेंटर बनाया गया है, वहां मरीजों की संख्या बहुत कम है.