FILE- PHOTO
FILE- PHOTO

Loading

नालासोपारा. पुलिस ने फर्जी अमेरिकन कॉल सेंटर चलाए जाने का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस  ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.  पुलिस को जानकारी मिली कि नालासोपारा पश्चिम के यशवंत गौरव क्षेत्र स्थित सुंदरम प्लाजा नामक बिल्डिंग में फर्जी अमेरिकन कॉल सेंटर का व्यवसाय चल रहा है.

इससे जुड़े लोग अमेरिकन लोगों का पर्सनल डाटा चुरा कर उन्हें मेसेज भेजते थे और उसके बाद कॉल करते थे और कहते थे कि हम सोशल सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर बोल रहे है. आपके नाम पर एक कार ली गई और उसमें ब्लड स्टेन्स मिले हैं. आपको जल्द ही नजदीकी पुलिस गिरफ्तार करने आएगी. इन लोगों द्वारा जिन लोगों को अपना शिकार बनाया गया है वह न्यूजर्सी, कैलिफ़ोर्निया, वाशिंगटन और अमेरिका के अन्य शहरों के हैं.

मीरा- भायंदर वसई-विरार परिमंडल 3 के डीसीपी संजयकुमार पाटील ने बताया कि 3 महिलाओं को नोटिस देकर छोड़ दिया गया, जबकि 7 पुरूषों को गिरफ्तार किया गया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने मौके से 9 लैपटॉप और 10 मोबाइल आदि सामग्री बरामद किया है. आगे की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.