वसई के गोदाम पर एफडीए का छापा, 28 लाख का गुटखा जब्त

Loading

मुंबई.  एफडीए ने गुरुवार को वसई के एक गोदाम पर छापा मारकर 28 लाख का प्रतिबंधित गुटखा और सुगंधित तम्बाकू जब्त किया है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. 1 अक्टूबर को एफडीए के विजिलेंस विभाग ने महापे से 35 लाख  53 हजार 312 रुपये का विमल कंपनी का गुटखा जब्त किया था. उसी आधार पर मिली सूचना के तहत एफडीए के अधिकारियों ने वसई स्थित दि फल्ग कंपनी के बगल में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे के पास  गोदाम में छापा मारकर 28 लाख 19 हजार 772 रुपये का गुटखा जब्त किया है. इस मामले में श्रवण विश्वनाथ साहनी, इकबाल और राजू को गिरफ्तार किया गया है. 

फूड और ड्रग्स कमिश्नर अरुण उन्हाले के मार्गदर्शन में ज्वाईंट कमिश्नर सुनील भारद्वाज (विजिलेंस)  नियंत्रण में कार्यरत अधिकारी आर.सी.मुंडे, एम.मार,महागडे, टी.एम.सालुंबे, बी. टी.एस.महाले, बी.एन.चव्हाण, पी.भांसवनकर, पी.पी.सूर्यवंशी ने सफलता पूर्वक छापा मारकर यह कार्रवाई की है. एक महीने में 63 लाख 73 हजार 84 रुपये का माल बरामद किया गया है.