UAE
Representative Photo

Loading

मुंबई.  मुंबई सेंट्रल में कार शेड में खड़ी एक एसी लोकल ट्रेन के पावर कोच में बृहस्पतिवार देर रात आग लग गई। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। पश्चिमी रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि आग बृहस्पतिवार देर रात एक बजकर 40 मिनट पर लगी, जिसकी वजह से कंट्रोल वायरिंग और बिजली कैबिनेट क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि ट्रेन के यात्री हिस्से को क्षति नहीं पहुंची है। अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बारे में दमकल विभाग को जानकारी दी गई लेकिन दल के यहां पहुंचने से पहले ही देर रात दो बजकर 50 मिनट पर कारशेड के कर्मचारियों ने आग बुझाने वाले उपकरण और पानी की मदद से आग पर काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि हो सकता है कि आग शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी हो। पश्चिमी रेलवे के पास अभी 12 डिब्बे वाले पांच एसी लोकल ट्रेन हैं।