नायर अस्पताल में आग, जान और माल की हानि नहीं

Loading

मुंबई. मनपा के नायर अस्पताल में शनिवार शाम को आग लग गई. आग ओपीडी इमारत के दूसरे और तीसरे मंजिल के इलेक्ट्रिक डक्ट में लगी थी. आग की जानकारी मिलते अग्निशमन दल की 3 फायर इंजन, 2 जेट, एडीएफओ अस्पताल के लिए रवाना की गई. 

 

कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अग्निशमन दल ने समय रहते ही आग को बुझा दिया. नायर अस्पताल के डीन डॉ. रमेश भारमल ने बताया कि आग बिजली की तारों में लगी थी, धुंआ भी निकल रहा था.

अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत अग्निशमन दल को सूचित किया. आग को बुझा दिया गया है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. किसी तरह की जान और माल की हानि नहीं हुई है.