शुक्रवार से चलेगी फ्लाइंग रानी

Loading

मुंबई. मुंबई सेंट्रल और सूरत के बीच फ्लाइंग रानी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को 12 नवम्बर से चलाने का निर्णय लिया गया है. पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ सुमित ठाकुर के अनुसार ट्रेन 02921/02922 मुंबई सेंट्रल- सूरत फ्लाइंग रानी सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 12 से 19 नवम्बर तक दैनिक रूप से चलेगी.

मुंबई सेंट्रल-सूरत स्पेशल मुंबई सेंट्रल से रोजाना शाम 5.55 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10.35 बजे सूरत पहुंचेगी. सूरत – मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन सूरत से प्रतिदिन  सुंबह 5.30 बजे 13 नवंबर से  प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. ट्रेन में एसी चेयर कार और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच होंगे.

ट्रेन नम्बर 02921- 02922 के लिए बुकिंग 12 नवम्बर से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी. कोरोना के चलते लॉकडाउन में इस ट्रेन का संचालन फ्लाइंग रानी का संचालन बंद कर दिया गया था. पश्चिम रेलवे की यह प्रतिष्ठित सुपरफ़ास्ट ट्रेन 1937 से मुंबई से सूरत तक चलती रही है.