File Photo
File Photo

  • एंटी करप्शन की टीम ने रंगेहाथ पकड़ा

Loading

वसई. पूर्व के रेंज ऑफिस स्थित वन विभाग कार्यालय से एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने तुंगारेश्वर वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी दिलीप तोंडे और एक क्लर्क को 2 लाख रुपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है.

सूत्रों की माने तो शिकायतकर्ता के खिलाफ विभाग के अधिकारी दिलीप तोंडे ने 8-9 फर्जी मुकदमे दर्ज किए थे. जिसको समाप्त करने के लिए अधिकारी ने 10 लाख रुपए की मांग की थी.

एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी शिकायत

 इसकी शिकायत उसने एंटीकरप्शन ब्यूरो से की थी. इसी के आधार पर टीम ने अधिकारी के फोन काल रिकार्डिंग के बाद जाल बिछाकर वनविभाग कार्यालय से उस वक़्त पकड़ा जब वह 2 लाख की रिश्वत का पैसा लेने के बाद गाड़ी से बाहर जाने की फिराक में था. उसी दौरान एंटीकरप्शन की टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.