Cyber fraud Chembur Woman

Loading

– फ्री मूवी एवं टेलीविजन वेबसाइट लिंक पर क्लिक से सावधान

– 20 फ्री मूवी एवं टेलीविजन वेबसाइट लिंक 

मुंबई.कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए लाॅकडाउन के बीच लोग से ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं. हैकर्स फ्री मूवी के वेबसाइट का लिंक भेज पर्सनल जानकारी हैक कर लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बना रहे हैं. महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने इसको लेकर लोगों को सावधान किया है. 

महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने ऐसे 20 वेब लिंक ट्रेस किया है, जिसमें 10 टेलिविजन वेबसाइट और 10 मूवी के लिंक शामिल हैं. मूवी लिंक के नाम ‘ मर्दानी टू, लूटो पिया, जवानी जाने मन, छपाक, लव आज कल, इंसेप्शन, बाहुबली, रजनी गंधा, गली बाॅय और बाला ‘ है. इसी तरह टेलीविजन वेब लिंक के नाम ‘ दिल्ली क्राइम, ब्रूक्लियान, नाइन-नाइन, पंचायत, अकूरी, फ्राॅड, घौल, मिधू नेट, नाकौस, देवलाॅक और लास्ट ‘ है. 

हैक हो सकती है पर्सनल जानकारी

फ्री में इन टेलीविजन वेब या मूवी को अपलोड करने के लिए ई-मेल या मैसेज भेजा जाता है. इस मैसेज में एक लिंक दिया जाता है, जिस पर क्लिक कर पर्सनल जानकारी शेयर करने को कहा जाता है. जैसे ही कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करेगा, हैकर्स उसके मोबाइन या ई-मेल की जानकारी हैक कर लेते हैं. 

साइबर पुलिस ने किया एलर्ट

साइबर पुलिस ने लोगों के अनजान मैसेज के लिंक पर क्लिक करने को लेकर सावधान किया है. पुलिस ने बैंक खाताधारकों को सतर्क किया है कि फ्री मूवी या टेलीविजन चैनल देखने के लालच में पर्सनल जानकारी, आधार कार्ड नंबर, पेन कार्ड नंबर, बैंक के पिन कोड नंबर किसी को ऑनलाइन शेयर न करें. हैकर्स बैंक अकाउंट से पैसे साफ कर सकते हैं.