fraud

Loading

नालासोपारा. पश्चिम क्षेत्र में घर खरीदी के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में नालासोपारा पश्चिम पुलिस ने मुनीर शेख और धीरज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

जानकारी के अनुसार मीरा रोड निवासी सहबान सत्तार शेख (42) ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया कि 5 जुलाई 2017 में घर खरीदने के लिए नालासोपारा में आए थे. उस दौरान बिल्डर मुनीर और धीरज सिंह ने उन्हें नालासोपारा पश्चिम स्थित गोविंद पार्क की इमारत में फ्लैट का सैंपल दिखाया. जो पसंद आने पर सहबान ने 5 लाख देकर बुक कर लिया. उसके पश्चात उनसे 7 लाख 90 हजार और 4 लाख 15 हजार नकद सहित कुल 13 लाख 22 हजार भरकर रजिस्ट्रेशन कराया. इसके बाद उन्हें जानकारी मिली कि वह फ्लैट किसी युवराज चुंगे नामक व्यक्ति का है. इस इमारत इन दोनों का नहीं किसी और बिल्डर का है. इसी आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.