File Photo
File Photo

    Loading

    भायंदर. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को देखते हुए इस बार भी तालाब-चौपाटियों पर सीधे गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) करने पर रोक लगाई गई है। भीड़-भाड़ से भक्तों को बचाने के लिए शहर में चार ठिकानों पर कृत्रिम तालाब (Artificial Pond) और 61 जगहों पर मूर्ति स्वीकरण केंद्र बनाए गए हैं।

    भायंदर पश्चिम (Bhayandar West) में नेताजी सुभाषचंद्र बोस मैदान, पूर्व में एस.एन कॉलेज के सामने मैदान (नवघर), मीरा रोड़ में शिवार गार्डन और जॉगर्स पार्क में कृत्रिम तालाब बनाए गए हैं। इससे भीड़ भी कम होगी और जलप्रदूषण भी रुकेगा। देखा जाए तो कोरोना ने गणेशोत्सव का उत्साह फीका कर दिया है। वर्ष 2019 के मुकाबले 2020 में आधे जगह पर ही गणपति बैठाए गए थे। वर्ष 2019 में जहां 20581 जगहों पर गणपति स्थापित किये गए थे, वहीं वर्ष 2020 में 9177 जगहों पर मूर्ति बैठाई जा सकी थीं। हालांकि सार्वजनिक गणपति में नाम मात्र ही कमी आई थी।

    सादगी से गणेशोत्सव मनाने का आव्हान 

    मीरा-भायंदर मनपा इस बार भी भक्तों से कोविड़ नियमों का पालन करते हुए सादगी से गणेशोत्सव मनाने का आव्हान किया है। सार्वजनिक पूजा पंडाल में चार फीट तथा घरों में दो फीट की मूर्ति ही बिठाई जा सकेगी।