गोर-बंजारा समुदाय का ‘डफली बजाओ’ आंदोलन

  • मांगें पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी

Loading

पालघर. गोर-बंजारा समुदाय की तरफ से अपनी लंबित मांगों को लेकर पालघर तहसील कार्यालय पर ‘डफली बजाओ’ आंदोलन किया गया. आंदोलन के दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि यदि हमारी लंबित मांगें मंजूर नहीं हुईं तो आने वाले समय में गोर-बंजारा समुदाय अपना आंदोलन और तेज करेगा.

 महाराष्ट्र सरकार को जगाने के लिए पूर्व सांसद और विधायक हरिभाऊ राठौड़ के नेतृत्व में बंजारा समुदाय के तरफ से जनजाति बंजारा समुदाय (एसटी) को आरक्षण 7% से बढ़ाकर 14% , पदोन्नति में आरक्षण, वसंतराव नाईक टांडा-सुधार योजना, 11 करोड़ की आबादी वाले गोरबोली भाषा को राष्ट्रीय भाषा का दर्जा जैसी मांगों को लेकर पूरे राज्य में कलेक्टर और तहसीलदार कार्यालय पर डफली बजावो अंदोलन का आयोजन किया गया था.  राष्ट्रीय बंजारा टायगर्स प्रदेश संगठक रवि राठोड, गोर बंजारा सेवा संस्था के अध्यक्ष नंदू राठोड , ओम साई दत्त विकलांग सेवा संस्था के जिला अध्यक्ष देवीदास राठोड,शिवसेना बंजारा समाज जिला अध्यक्ष सुभाष राठोड, गोर सेना तालुका अध्यक्ष सुनील राठोड, राष्ट्रीय बंजारा टायगर्स सचिव राम चव्हाण, प्रकाश चव्हाण, संपत चव्हाण, संजय राठोड और समाज के अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे.