Girder Launching at Hancock ROB, Span of 62 Meters Plated

    Loading

    मुंबई. मध्य रेलवे (Central Railway) मुंबई मंडल पर एमसीजीएम द्वारा बनाए जा रहे सैंडहर्स्ट रोड (Sandhurst Road) व भायखला (Byculla) के बीच हैंकॉक ब्रिज की गर्डर लांचिंग का काम किया जा रहा है। इस रेल मार्ग पर रविवार को 5 घंटे और सोमवार को 3 घन्टे का स्पेशल ब्लॉक लिया गया। इस दौरान सैंडहर्स्ट रोड से भायखला के बीच उपनगरीय सेक्शन में 62 मीटर का स्पैन रखा गया। 

    अत्याधुनिक क्रेन की सहायता से लगभग 676 मीट्रिक टन का गर्डर सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया। बताया गया कि सेंट्रल लाइन से इसकी हाइट 4।8 मीटर है। रेल अधिकारियों की देखरेख में बीएमसी द्वारा इस ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए 5 दिन का स्पेशल ब्लॉक लिया गया है।

    इस दौरान अप और डाउन स्लो एवं अप और डाउन फास्ट लाइन पर भायखला और सीएसएमटी के बीच लोकल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है। इस अवधि में कई स्पेशल ट्रेनों की रि-शेड्यूलिंग की गई है।