कोरोना मुक्त हुआ एक माह  का बच्चा

Loading

मुंबई. कोरोना बीमारी को लेकर बुरी खबरों के बीच बीएमसी के सायन अस्पताल से एक बेहद अच्छी खबर आई है.अस्पताल में भर्ती एक माह का बच्चा कोरोना मुक्त हो गया है. अस्पताल के डॉक्टरों  ने बच्चे में मौजूद वायरस पर फतेह पा लिया है. बच्चे को बुधवार को डिस्चार्ज किया गया.

सायन अस्पताल के डीन डॉ. रमेश भारमल ने बताया कि बच्चे को बुखार और शरीर में अकड़न की शिकायत के बाद 19 मई को अस्पताल लाया गया था. बच्चे की कोरोना टेस्टिंग की गई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई.हमने तुरंत उपचार शुरू कर दिया. 5 दिन के ही इलाज के बाद न केवल बच्चे का बुखार चला गया, बल्कि उसके शरीर में अकड़न की शिकायत भी दूर हो गई. बच्चे की दोबारा कोरोना टेस्टिंग की गई जिसमें वह निगेटिव आया. जिसके बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. डिस्चार्ज के समय अस्पताल के सभी कर्मचारियों ने तालियों के साथ बच्चे की विदाई की. गौरतलब है कि बच्चे के माता -पिता में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं. बच्चे तक इन्फेक्शन कैसे पहुंचा यह नहीं पता चल पाया है.