Narayan Rane Updates : Narayan Rane reaches hospital in Mumbai ahead of his Jan Ashirwad Yatra on Friday
File Pic

Loading

  • राणे का मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला

मुंबई. पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी सांसद नारायण राणे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा है कि राज्य में कोरोना की परिस्थिति को संभालने में महाविकास आघाड़ी सरकार पूरी तरह फेल साबित हुई है.मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे में निर्णय लेने की क्षमता नहीं है, वे मातोश्री से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.

 नारायण राणे भाजपा के प्रदेश कार्यालय में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद आयोजित पत्रकार परिषद को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये, विधायक नितेश राणे एवं पूर्व विधायक राज पुरोहित उपस्थित थे.

मंत्रिमंडल की बैठक भी नहीं हो रही 

 राणे ने कहा कि राज्य में  कोरोना की वजह से निर्माण हुई परिस्थिति को नियंत्रण में लाने एवं  उपाययोजना तैयार करने में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एवं महाविकास आघाड़ी सरकार पूरी तरह फेल हुई है. करोना को लेकर मंत्रिमंडल की बैठक भी नहीं हो रही है.मुख्यमंत्री मातोश्री के बाहर नहीं निकल रहे हैं. मुख्यमंत्री को जनता की समस्याओं की जानकारी भी नहीं है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पिछले 4 माह में राज्य को 10 साल पीछे ले जाने का काम किया है. कोरोना योद्धा डॉक्टर, परिचारिका का वेतन नहीं दिया गया है. सरकार ने बेस्ट उपक्रम के कर्मचारियों को भी भगवान भरोसे छोड़ दिया है.एक महीने का समय बीत जाने के बाद भी कोंकण के तूफान प्रभावितों को आर्थिक मदद नहीं मिली है. राणे ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार की तरफ से यह बार बार कहा जा रहा है कि कोरोना संकट के समय राजनीति नहीं की जाय, लेकिन संकट से छुटकारा दिलाने की ताकत सरकार में है क्या?