नुकसान भरपाई दे सरकार, देवेंद्र फडणवीस ने की मांग

Loading

मुंबई. पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि चक्रवाती तूफान की वजह से किसानों, मछुआरों, फलोत्पादक, छोटे दुकानदार, मूर्तिकारों को बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है.अनेकों घरों के छप्पर उड़ गए हैं. घरों में रखे सामानों को नुकसान हुआ है.  राज्य सरकार तुरंत पंचनामा कर नुकसान भरपाई दे.

  पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि उपज की खरीदी नहीं होने को लेकर किसान पहले से ही परेशान थे अब तूफान की वजह से कोंकण के रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग सहित पुणे, नाशिक, मालेगांव के किसानों को भी बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. फसल की बुवाई का समय आ गया है ऐसी स्थिति में नुकसान भरपाई तुरंत दी जानी चाहिए.