राज्यपाल ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित

Loading

मुंबई. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन में मुंबई के मुलुंड उपनगर से आए 18 कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया. सम्मानित किए गए ये कोरोना योद्धा विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों से हैं. सम्मान समारोह ‘ चंद्रकांत कोटेचा चैरिटेबल ट्रस्ट’ द्वारा आयोजित किया गया था.  इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष और मुलुंड के विधायक मिहिर कोटेचा और सचिव दीपेश वोहरा उपस्थित थे.

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि कोरोना महामारी में कई व्यक्तियों और गैर-सरकारी संगठनों ने लोगों को असाधारण सेवा प्रदान की. उन्होंने कहा कि समाज निस्वार्थ सेवा और बलिदान का सम्मान करता है, राज्यपाल ने लोगों से अपील की कि वे भविष्य में भी समाज के लिए अपनी सेवाएं जारी रखें.  

ये हुए सम्मानित

सम्मानित होने वालों में जयेश गनात्रा, राहुल जोशी, मयूर ढुल्ला, अमिता शाह, जीतूभाई मेहता, किरण ठाकुर, माया कोठारी, रमेश मेहता, डॉ. हेमंत वैखंडे, डॉ. सरिता भिंगे, नंदकुमार वैती, डॉ. विदिशा तायडे, सचिन नेहारे, कौशिक ठाकुर, निप्पम भट्ट, चेतना त्रिवेदी, एल्विस कुंदर, रवि नाइक, भावना शाह, दर्शना राठौड़, कपिला बिहारी, तेजल बखई, दीपिका घाघ, प्रकाश मोते, दीपक सचदेवा, नारायण, मेघारे, नारायण मेघारे के नाम शामिल हैं.