चलती बस में ड्राइवर को हार्ट अटैक, बड़ा हादसा टला

Loading

मुंबई. मंगलवार की सुबह 10.45 बजे बेस्ट बस नंबर 381 चलाकर ले जा रहे बस ड्राइवर को हार्ट अटैक आने से बस से नियंत्रण छूट गया. बस सिग्नल से जा टकराई. ड्राइवर को राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दुर्घटना में बड़ा हादसा टल गया. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेस्ट बस क्रमांक एम एच 01 एल ए 6169 घाटकोपर बस डीपो से टाटा बिजली केंद्र चेंबूर के लिए निकली थी. चेंबूर पुलिस स्टेशन के सामने बसंत पार्क पर बस पहुंची थी, तभी बस ड्राइवर हरिदास पाटिल को हार्टअटैक आ गया. उस समय बस में 10-12 यात्री सवार थे. ड्राइवर का बस से नियंत्रण छूट जाने के कारण बस फुटपाथ पर चढ़ गई. फुटपाथ पर सब्जी की दुकान को रौंदते हुए सिग्नल और बेस्ट के लाल डिब्बे से टकरा कर रुक गई. बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई. बस को फुटपाथ पर चढ़ते देख सब्जी दुकानदार वहां से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा. 

ड्राइवर राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती

बस ड्राइवर  हरिदास पाटिल को उपचार के लिए घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बेस्ट प्रशासन का कहना है कि वे इस दुर्घटना के संदर्भ में विस्तृत जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं.