File Photo
File Photo

Loading

  • मौसम विभाग ने जारी किया था एलर्ट

मुंबई. मुंबई और आसपास के इलाकों में सोमवार को खूब बरसात हुई. मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही मुंबई, ठाणे, घाट क्षेत्रों, रायगड, पुणे, सातारा, जिलों के लिए येलो एलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग के उपमहानिदेशक के एस होसलीकर के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने कम हवा के दबाव का असर मुंबई और आसपास के जिलों पर भी दिखा. बरसात का यही रूख 22 सितंबर को भी रहेगा और होसलीकर के अनुसार, दक्षिण कोंकण, और गोवा में मंगलवार को अतिवृष्टि होने की संभावना है.

पिछले वर्ष भी 21 सितंबर को मुंबई सहित आसपास के क्षेत्रों में 20 मिमी तक बरसात हुई थी. लेकिन 21 सितंबर 2020 को हुई बरसात गत वर्ष से वर्ष से बहुत अधिक थी. दोपहर में ही आसमान में छाये घने काले बादलों को देख कर अंदाज़ हो गया था कि मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित होगी. 

ट्रैफिक पर कोई खास असर नहीं 

पालघर जिले के वसई- विरार और रायगड जिले के पनवेल इलाके में रुक रुक कर भारी बरसात हो रही थी. हालांकि बरसात की वजह से ट्रैफिक पर कोई खास असर नहीं पड़ा और लोकल ट्रेनें, बेस्ट की बसें यथावत चलती रहीं. किसी बड़े जल जमाव की कोई शिकायत नहीं आई थी.