नुकसान के मुकाबले मदद काफी कम

  • किसानों संगठनों की ज्यादा पैकेज की मांग
  • 10 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान

Loading

मुंबई. बाढ़ से प्रभावित किसानों ने लिए ठाकरे सरकार ने 10 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है. किसान संगठन से जुड़े नेताओं ने केंद्र सरकार से अलग महाराष्ट्र सरकार के इस पैकेज का स्वागत तो किया है, लेकिन उनका कहना है कि यह यह किसानों को हुए नुकसान के मुकाबले काफी कम है. 

अखिल भारतीय किसान महासंघ के सचिव अजीत नवले ने कहा कि ठाकरे सरकार ने किसानों को फसल के लिए प्रति हेक्टेयर 10 हजार रुपए और फल बागान के लिए प्रति हेक्टेयर 25 हजार रुपए देने की घोषणा की है, जो काफी कम है. उन्होंने सरकार से इस रकम को बढ़ाने की मांग की है.    

केंद्र सरकार भी करे मदद की घोषणा 

किसान नेता अजीत नवले ने कहा कि अभी तक केंद्र सरकार की ओर से महाराष्ट्र के बाढ़ पीड़ित किसानों के लिए किसी भी तरह के आर्थिक मदद की घोषणा नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के सभी प्रमुख बीजेपी नेताओं को केंद्र सरकार से मिल कर किसानों के लिए जल्द से जल्द मदद की घोषणा करने की मांग करनी चाहिए.