FILE- PHOTO
FILE- PHOTO

Loading

मुंबई. मुंबई पुलिस के नार्कोटिक कंट्रोल सेल ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ धरपकड़ शुरू कर दी है. पुलिस ने शुक्रवार को विलेपार्ले इलाके में छापेमारी कर 4 लाख 20 हजार रुपए मूल्य का 21 किलो गांजा जब्त किया. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

नार्कोटिक कंट्रोल सेल की बांद्रा यूनिट को गुप्त सूचना मिली कि विलेपार्ले (प.) के मिठीबाई कॉलेज के पास ड्रग्स की एक खेप आने वाली है. पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर वहां से एक संदिग्ध को पकड़ा. उसके सामानों की तलाशी ली गयी, तो उसके बैग से 21 किलो गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान ओेशिवरा के रहने वाले उस्मान अली शेख (4०) के रूप में हुई है.