At least 50 personnel of the National Disaster Response Force deployed during the cyclone were infected with Kovid-19

Loading

पालघर. तूफान के खतरे को देखते हुए पालघर जिला में हाई एलर्ट जारी किया गया है. 3 जून को सुबह पालघर में यह तूफ़ान पहुंचने की संभावना है. पालघर के जिलाधिकारी डॉ.कैलाश शिंदे ने बताया कि अरब सागर में उठने वाले तूफ़ान के खतरे के मद्देनजर जिले के सभी तहसीलदार व अन्य विभाग के अधिकारियों  को एलर्ट रहने के लिए कहा गया है.

एनडीआरएफ की दो टीमों को बुलाया गया है, जिसमें एक टीम को पालघर और दूसरी टीम को दहानू में तैनात किया गया है. साथ ही अरब सागर के किनारे बसे गांवों को सावधान रहने के लिए कहा गया है.अरब सागर के किनारे बसे गांवों में कच्चे घरों का सर्वे किया जा रहा है ताकि बुजुर्ग, गर्भावती महिलाओं और बच्चों के साथ उन्हें भी रिलीफ कैम्प व रिलीफ कैम्प के लिए चुने गए स्कूलों में रखा जाए.

सभी दुकानों को बंद रखने के लिए कहा गया

सावाधानी के तौर पर एक दिन के लिए बोईसर एमआईडीसी और वसई , पालघर,तलासरी, दहानू तहसील की सभी दुकानों को बंद रखने के लिए कहा गया है. इस दौरान दो दिन बिजली की सप्लाई बंद रहेगी जिसे देखते हुए सभी लोगों को अपने-अपने घरों में मोमबत्ती, टार्च, इमरजेंसी लाईट व अन्य जरूरी चीजें रखने के लिए कहा गया है.