एक क्लिक पर मिलेगी आईसीयू बेड की जानकारी

Loading

– महापौर ने किया एयर वेंटी एप की शुरुआत

मुंबई. मुंबई के अस्पतालों में आईसीयू और वेंटिलेटर के कितने बेड उपलब्ध हैं इसकी जानकारी अब एक क्लिक पर मिल सकेगी. महापौर किशोरी पेडणेकर ने एयर वेंटी की शुरुआत की. इस एप के माध्यम से कोई भी नागरिक जानकारी प्राप्त कर सकता है.

एप उपयोगी साबित होगा

महापौर ने इस अवसर पर कहा कि मुंबई महानगरपालिका  के आपदा कक्ष में संचालित डैसबोर्ड के साथ एयर वेंटी एप संलग्न रहेगा. मुंबई के किसी भी अस्पताल में आईसीयू और वेंटिलेटर बेड की जानकारी मिलेगी. एयर वेंटी एप को बीएमसी के लिंक से जोड़ा गया है और बीएमसी के लिंक को भी इस एप के साथ संलग्न किया गया है. कोरोना की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए यह एप उपयोगी साबित होगा.  बेड की जानकारी के लिए नागरिकों को अस्पताल में भागदौड़ करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. एयर वेंटी एप को गुगल प्ले स्टोर से मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है. एप की शुरुआत करते समय सांसद राहुल शेवाले, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष अमेय घोले एप बनाने वाले शांतनु कुलकर्णी, असलम शेख,निखिल दलवी भी उपस्थित थे.