Italian doctor caught with woman in a hotel room, had offered to cure her through sex
Representative Photo

  • अब तक 6,000 से अधिक मरीजों ने लिया लाभ

Loading

मुंबई. कोरोना की वजह से लॉकडाउन के दौरान नागरिकों की ऑनलाइन स्वास्थ्य जांच को लेकर शुरु ई-संजीवनी ओपीडी के समय में बढ़ोत्तरी की गई है. अब 2 चरणों में  ओपीडी का लाभ लिया जा सकता है. अब तक राज्यभर में 6000 से अधिक लोगों ने ऑनलाइन ओपीडी का लाभ लिया है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी गई है. 

अपरान्ह 3 से शाम 5 बजे तक भी ली जा सकती है डॉक्टर की सलाह

 सरकार की तरफ से शुरु की गई  ई-संजीवनी ओपीडी में अब तक सुबह 9.30 से दोपहर 1.30 बजे तक मरीजों को ऑनलाइन सलाह दी जा रही थी. अब अपरान्ह 3.00 से शाम के 5.00 बजे भी ओपीडी शुरु रहेगी. ऑनलाइन ई-संजीवनी ओपीडी सेवा का मोबाइल एप लगभग 4 माह पहले शुरु किया गया था. एंड्रायड आधारित एप का फायदा स्मार्ट फोन धारकों को हो रहा है.यह सेवा अप्रैल महीने में प्रायोगिक स्तर पर शुरु की गई थी.अब यह सेवा नियमित रुप से शुरु है.  www.esanjeevaniopd.in वेबसाइट पर विशेषज्ञ डॉक्टरों से मार्गदर्शन लिया जा सकता है. मोबाइल नंबर से पंजीकरण करने के बाद ‘ओटीपी’ आता है. जिसके आधार पर टोकन के लिए आवेदन किया जाता है. मरीज बीमारी के संदर्भ में उपलब्ध कागज पत्र, रिपोर्ट अपलोड करता है. जिसके बाद टोकन नंबर एवं मरीज को पहचान पत्र मिलता है.लॉगइन के लिए एसएमएस के जरिए नोटीफिकेशन आता है. डॉक्टर से चर्चा के बाद  ई-प्रिस्क्रीप्शन मिलता है.