कोरोना ट्रीटमेंट का रेट बढ़ाओ, वरना डॉक्टर करेंगे काम बंद

Loading

  • आईएमए का सरकार को अल्टीमेटम

मुंबई. राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किए गए कोरोना ट्रीटमेंट रेट से नाखुश इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के डॉक्टर्स ने कामबंदी की बात कही है. आईएमए ने सरकार को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है.

निजी अस्पतालों द्वारा ओवरचार्जिंग की शिकायतों के बाद सरकार ने ट्रीटमेंट के रेट पर कैपिंग कर दी.ऐसे में निजी अस्पतालों ने सरकार को बताया था कि रेट्स कम होने के कारण उन्हें घाटा हो रहा है. 

हम पिछले एक सप्ताह से विरोध प्रदर्शन भी कर रहे 

महाराष्ट्र आईएमए के अध्यक्ष डॉ. अविनाश भोंडवे ने कहा कि अगस्त में हमारी स्वास्थ्य मंत्री के साथ चर्चा हुई थी. आईसीयू के दर में वृद्धि, बिजली के बिल में छूट, डॉक्टरों को पीपीई किट और मॉस्क सस्ते दरों में उपलब्ध करवाने, अस्पतालों में मिलने वाले ऑक्सीजन की दरों में कमी समेत अन्य मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था, लेकिन नए परिपत्रक में रेट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया. हम पिछले एक सप्ताह से विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैंं,इसलिए हमने यह निर्णय लिया है कि यदि एक सप्ताह के अंदर सरकार हमारी मांग नहीं पूरी करती तो हम सरकार को ही अस्पताल चलाने के लिए कहेंगे और खुद हड़ताल पर जाएंगे.