mumbai local train
File Pic

Loading

– मध्य व पश्चिम रेलवे की 300 अतिरिक्त फेरियां कल से 

– केंद्रीय कर्मचारियों को इजाजत

मुंबई. अत्यावश्यक सेवाओं में लगे सरकारी व स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए बुधवार से मध्य व पश्चिम रेलवे पर 300 फेरियां बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. देर शाम मिली जानकारी के अनुसार 1 जुलाई से मध्य व पश्चिम रेलवे पर विशेष लोकल की 350-350 फेरियां चलाई जाएंगी.इसके पहले मध्य व पश्चिम रेलवे पर 200-200 फेरियां चल रही थी. सोमवार को राज्य सरकार व रेलवे के अधिकारियों के बीच फेरियां बढ़ाने और केंद्रीय कर्मचारियों को भी लोकल यात्रा की परमिशन दिए जाने के मामले में चर्चा हुई थी.

मंगलवार की देर शाम मध्य व पश्चिम रेलवे की तरफ से बयान जारी कर 150-150 फेरियां बढ़ाने का निर्णय लिया गया.लोकल में केंद्र सरकार के कर्मचारियों,सरकारी बैकों के अलावा बीपीटी, राजभवन आदि विभागों के कर्मचारियों को यात्रा की इजाजत दी गई है.लॉकडाउन में अत्यावश्यक कार्य करने वाले कर्मचारियों के लिए 15 जून से स्पेशल लोकल चलाई जा रही है.