वसई-विरार में स्वतंत्रता दिवस समारोह

Loading

वसई. कोरोना के चलते इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस को लोगों ने सादगी के साथ मनाया. इस अवसर पर विद्यालयों द्वारा किए जाने वाले रंगारंग कार्यक्रम और रैलियां न किए जाने के कारण शहर में सन्नाटा रहा. वसई तालुका में भी सभी सरकारी व अर्ध सरकारी तथा निजी प्रतिष्ठानों, संस्थाओं द्वारा सुबह ध्वजारोहण किया गया. 

 वसई के तहसीलदार किरण सुरवसे द्वारा तहसील कार्यालय में सुबह ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर नायब तहसीलदार प्रदीप मूकणे, खाद्य आपूर्ति अधिकारी राजेश कापसे सहित कार्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे. वसई विरार मनपा के विरार स्थित मुख्यालय में कमिश्नर द्वारा ध्वजारोहण किया गया. इस दौरान नालासोपारा विधायक क्षितिज ठाकुर, महापौर प्रवीण शेट्टी, उपमहापौर रॉड्रिक्स, प्रशांत राउत, मनपा फायर बिग्रेड के सहायक आयुक्त दिलीप पालव सहित सभी मनपा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे. 

विद्यालय, कॉलेज में ध्वजारोहण

इसके साथ ही तालुका के सभी पुलिस स्टेशनों में ध्वजारोहण किया गया. इसी क्रम में संतोष भुवन इलाके के वालाई पाड़ा स्थित विद्या वारिधि विद्यालय एन्ड जूनियर कॉलेज के प्रबंधक एसपी सिंह और प्रधानाचार्य संतोष सिंह द्वारा विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे. विजय नगर स्थित लोकमान्य विद्यालय एंड जूनियर कॉलेज के प्रंबन्धक और भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चे के ठाणे पालघर प्रमुख जेपी सिंह द्वारा विद्यालय में ध्वजारोहण किया गया. शिर्डी गाला नगर स्थित पंचम स्कूल एवं जूनियर कॉलेज और कुमारी विद्या मन्दिर में प्रबंधक रामकेश यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया. इस दौरान विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे. संतोष भुवन के शर्मावड़ी स्थित भगवान अवधूत विद्यालय के प्रबंधक सुरेंद्र एस यादव द्वारा विद्यालय परिसर में ध्वजवंदन किया गया.